गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर। गीडा पुलिस ने पांच गौ तस्करों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयराजपुर निवासी अजमैन को गिरोह का सरगना बनाया गया है। इसके अलावा वसीम, अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज निवासी अंकित तिवारी, आजमगढ़ के अहरौला के मेहियापार निवासी दिलशाद और बिलरियागंज के मोहम्मद आमिर खान को सदस्य बनाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी का एक संगठित गिरोह है और यह पशु तस्करी करते हैं। इनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...