देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपराधियों पुलिस अब शिकंजा कसना शुरू कर दी है। एसपी विक्रान्त वीर ने जिले के दो अलग- अलग थानों पर पांच पशु तस्करों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। गिरोह बनाकर पशु तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के लीडर शेर अली पुत्र स्व. असगर अली व मो. वारिस पुत्र मुस्ताक अली निवासी तैतारपुर भरसन्डा थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी के विरूद्ध बरियारपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। वहीं राकेश मिश्रा पुत्र टण्डन मिश्रा निवासी कौड़िया मिश्र थाना सलेमपुर, दिलीप तुरहा पुत्र स्वामीनाथ तुरहा साकिन वार्ड नं. 01 नदावर पुल के पास मझौलीराज थाना सलेमपुर व विवेक कुमार गौतम पुत्र कोमल प्रसाद निवासी कुईचवर थाना भलुअनी के विरूद्ध सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्त...