आजमगढ़, मार्च 7 -- आजमगढ़,संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और मजिस्ट्रेट की देख-रेख में कराई जा रही है। इस दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर पांच व्यवस्थापकों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों पालियों में 5179 परीक्षाथी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। यूपी बोर्ड की पहली पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली में सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर डीआईओएस ने नोटिस करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के साथ उपरोक्त समय की डीवीआर उ...