भदोही, जून 1 -- भदोही, संवाददाता। जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा आज यानि एक जून को पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 2173 परीर्थी दिमागी कसरत करने का काम करेंगे। उधर, परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार की शाम को परीक्षा की तैयारियों को पूरा करा लिया गया। बता दें कि बुन्देलखंड विश्व विद्यालय झांसी की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा को एक जून को कराया जाएगा। जनपद में काशी नरेश राजकीय स्नातोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में दो, विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कालेज, ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटरमीडिएट कालेज ज्ञानपुर, श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज, भदोही को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीसी कैमरों की निगहबानी में परीक्षा को दो पालियों में सम्पन्न कराया जाएगा। ...