भागलपुर, अक्टूबर 8 -- बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में चल रही स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर टू की विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा के दौरान मंगलवार को प्रथम पाली में पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में चार और द्वितीय पाली में एक, कुल पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य दी। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कदाचार करने वाले पांच परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित करते हुए निष्कासित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...