सीतामढ़ी, मई 4 -- डुमरी कटसरी, एक संवाददाता। प्रखंड की फुलकाहां पंचायत के वार्ड पांच रामपुर केशो में रविवार को हुई एक अगलगी की घटना मे पांच परिवार बेघर हो गए एवं घर में रखे लाखो रूपए मूल्य की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना रविवार की दोपहर में घटी। अचानक भरोस मुखिया के घर से आग की लपटे उठी और तेजी से चारोओर फैलने लगी। तेज पछुआ हवा के बल पर आग की लपटे शीघ्र ही बगल में स्थित हरेन्द्र मुखिया,इन्द्रजीत मुखिया,श्री मुखिया एवं मु. सुमित्रा देवी की घरो को अपनी चपेट मे ले लिया और सभी घर धू-धूकर जलने लगे। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए। सभी आग बुझाने में लग गए। आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को खबर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंच कर आग बुझाने में लग गई। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण की तत्परता एव...