रांची, फरवरी 14 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की बारेन्दा पंचायत के पांडुडीह में त्रिवेणी संगम स्वर्णरेखा नदी के तट पर पांच परगना क्षेत्र का दूसरा सतीघाट मेला शनिवार को लगेगा। मेले की सभी तैयारियां कर पूरी ली गई है। मेले में बहुत दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मेले में सुरक्षा से लेकर चिकित्सा तक की व्यवस्था की समीक्षा मेला कमेटी द्वारा की गई है। ऐतिहासिक मेले में घरेलू सामान और कृषि उपकरण सहित ढोल, नगाड़े और मांदर की खूब बिक्री होती है। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक झूले लगाए गए हैं। मेला परिसर में मौत का कुआं एवं बुगी-बूगी डांस आकर्षण का केंद्र बनेगा। चौड़ल में सांत्वना पुरस्कार रखा गया है। घुरती सतीघाट मेला के लिए सोनाहातू पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर से समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...