श्रावस्ती, जुलाई 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला पंचायत व सिंचाई विभाग की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर घर बना लिया था। जिसे हटाने के लिए कई बार नोटिश जारी की गई। अवैध कब्जा न हटाने पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर लगाकर पांच पक्के मकानों को ढहा दिया गया। सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरा परसोहना के पास से मुख्य राप्ती योजक नहर निकली है। नहर के बगल में सिंचाई विभाग के साथ ही जिला पंचायत की भूमि खाली पड़ी थी। साथ ही सरकारी जमीन के पास ही ग्रामीणों को मिले पट्टे की जमीन है। एक दर्जन ग्रामीणों ने पट्टे की जमीन के बजाय सरकारी जमीन पर पक्का, कच्चा व फूस का घर बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। कब्जा करने वालों में जाकिर अली, जाकिर खां, प्रधान, फरमान, मोहर्रम अली, पतालू, तौफीक, अशफाक, मदत अली, रूपलाल, निसार अली, श्याम सोनी, छोटकऊ व शब्बीर ख...