आरा, जुलाई 6 -- -राजस्व कर्मियों ने भूमि चयनित कर सीओ को सौंपी रिपोर्ट बिहिया। निज संवाददाता बिहिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में भूमिहीन महादलित परिवारों के लिए जमीन जल्द ही मिलेगी। इसे लेकर अंचल के राजस्व कर्मचारियों ने बिहिया सीओ को जांच रिपोर्ट सौंपी है। बताया जा रहा है कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में जमीन उपलब्ध नहीं रहने को लेकर महादलित परिवार बेसहारा हैं। इनके रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है। इसे लेकर सीओ रचना कुमारी ने राजस्व कर्मचारियों को महादलित परिवारों की जमीन चयनित करने का निर्देश दिया गया। तीयर, चकवथ, कल्याणपुर, कटेया, रूद्रनगर पंचायत में अभियान बसेरा- गृहस्थल योजना के तहत भूमि बंदोबस्ती कर चयन किया गया। सीओ ने बताया कि अभियान बसेरा-2 गृह स्थल योजना अन्तर्गत भूमि बंदोबस्ती अंतर्गत तीयर - 2, साहोडिह - 7, नीरनपुर- 3, चकवथ - 1, ...