हजारीबाग, नवम्बर 28 -- बरही प्रतिनिधि। बरही प्रखंड के पांच पंचायतों विजैया पंचायत, कोनरा पंचायत, करियातपुर पंचायत, बरही पश्चिमी पंचायत और धनवार पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। पांचों पंचायतों में 2676 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिया। 1946 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए मामले का निष्पादन कर दिया गया। शेष बचे मामलों के निष्पादन शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। पांचों पंचायतों में सबसे अधिक आवेदन मुख्यमंत्री मंईंयां योजना और उसके बाद अबुआ आवास के लिए आए। विजैया पंचायत में मंईंयां सम्मान योजना के 651 आवेदन, अबुआ आवास के 180 आवेदन और वृद्धा पेंशन के लिए 167 आवेदन लोगों ने दिया। करियातपुर पंचायत में मंईंयां सम्मान योजना के 442 आवेदन, अबुआ आवास के 190 और वृद्धा पेंशन के 164 आवेदन दिए गए। धनवार पंचायत में मंईं...