नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की। इसके अलावा कई अतिरिक्त जज को स्थायी भी करने का निर्णय लिया गया। कोलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में दो वरिष्ठ अधिवक्ता जिया लाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा को जज के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है। कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए, तीन न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति की सिफारिश की। इनमें गीता के. भरतराज शेट्टी, मुरलीधर पाई बोरकट्टे और त्यागराज नारायण इनावली हैं। इसी तरह कोलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में वर्तमान अतिरिक्त जज न्यायमूर्ति कुरुबरहल्ली वेंकटरामारेड्डी अरविंद को स्थायी जज नियुक्त किया। त्रिपुरा हाईकोर्ट में, कोलेजियम ने अतिरिक्त जज बिस्वजीत पालित को भी स्थायी जज के रूप में म...