बहराइच, जुलाई 17 -- रुपईडीहा (बहराइच)। बुधवार की दोपहर दो बजे नेपालगंज से रुपईडीहा आ रही पांच नाबालिग नेपाली लड़कियों को बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने पकड़ा। जवानों ने रोककर तहकीकात की तो पता चला यह किशोरियां लखनऊ से होकर दिल्ली जा रही हैं। मामला मानव तस्करी का संदिग्ध होने की वजह से बार्डर पर एक एनजीओ को सौंप दिया। सं एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन,महिला कांस्टेबल दीक्षा देवी, साविता गौर, साविता दास व परमार सुमित्रा बेन ने लड़कियों को अलग अलग ले जाकर गहनता से कैम्प के अंदर पूछताछ की। सहायक कमांडेंट रुपईडीहा बीओपी अभिषेक कुमार ने बताया है कि एक एजेंट के द्वारा नेपाल से लखनऊ के रास्ते ये लड़कियां दिल्ली जाने वाली थीं। वहां एक मानव तस्कर की मदद से दिल्ली से कुवैत भेजा जाना था। इन पांचों नाबालिग लड़कियों ने जो फोन नम्बर अपने माता पि...