देवरिया, दिसम्बर 1 -- देवरिया। सदर कोतवाली के सोनूघाट चौराहे के समीप हुए विवाद के मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया। पांच नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिल्यवार बुजुर्ग की रहने वाली राबड़ी देवी ने पुलिस से शिकायत की है। उनका आरोप है कि 9 नवंबर को सोनूघाट के समीप उनके दामाद के साथ कुछ युवक ने मारपीट की और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अभिमान यादव, विवेक यादव, सूरज यादव, कुलदीप यादव, टाइगर यादव व 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मारपीट कर महिला को किया घायल महुआडीह: थाना क्षेत्र के नेरुई अमवा में एक महिला को उसके पति ने ही मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला का उपचार पीएचसी में कराया गया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया।...