सहारनपुर, सितम्बर 17 -- एंटी ह्मयूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड हेल्प लाइन ने पांच नाबालिक बालक-बालकिओं को रेस्कूय किया है। सभी अंबाला और लखमीपुर खीरी के रहने वाले हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गुमशुदा बालक-बालिका और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत सभी बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। सभी बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द कागजी कार्रवाई कर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बता दें कि जिले में पहले भी कई बार होटल, रेस्टोरेंट और अन्य जगहों पर कार्य करते हुए नाबालिग बच्चे मिल चुके हैं, जो लोग बच्चों से काम कराते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...