बागपत, अक्टूबर 7 -- दोघट से हिम्मतपुर सूजती मार्ग पर दोघट के जंगल में रविवार रात अज्ञात चोरों द्वारा दोघट कस्बा निवासी मिल्टन पंवार, रणपाल, देवेंद्र, सुखपाल व चंद्रपाल के नलकूपों से अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने बताया कि वे शाम को खेत से अपने घर चले गए थे सुबह जब खेत में पहुंचे तो नलकूपों में सामान चोरी होने की जानकारी मिली। चोर छत से सिल उखाड़ कर अंदर घुसे और नलकूप से केबिल, किट,आपरेटर, कट आउट आदि सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा बामनौली गांव निवासी ब्रजवीर ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह महिंद्रा पिकअप कैंटर गाड़ी में हरिद्वार से गाड़ियों की हैड लाइट भर कर बहालगढ़ सोनीपत जा रहा था। रविवार शाम वह अपने गांव बामनौली में रुक गया। तथा गाड़ी गांव में ही रास्ते के किनारे एक स्थान पर खड़ी कर दी त...