प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। उच्च शिक्षा विभाग के नवसृजित दस क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पांच नए अफसरों की तैनाती की गई है। इससे पहले 29 अक्तूबर को दस अधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी हुआ था। उसमें प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश सिंह का नाम भी शामिल था जिनकी मृत्यु हो चुकी थी जबकि डॉ. श्याम शंकर सिंह की दो दिन बाद 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके अलावा कुछ अन्य प्राचार्यों ने सेवानिवृत्ति तिथि नजदीक होने और पारिवारिक समस्याओं के कारण क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के पद कार्यभार ग्रहण करने के बजाय अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। इसे देखते हुए दो दिसंबर को जारी संशोधित सूची में पांच नए प्राचार्यों को क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी बनाया गया है। जिन्हें नई तैनाती मिली है उनमें राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज क...