मेरठ, जुलाई 20 -- यूपी के मेरठ के परीक्षितगढ़ में दो युवकों को पत्थर लगाने के बहाने बुलाकर लूटपाट की गई और एक युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी। दूसरे युवक को हाथ पैर बांधकर खेत में फेंका गया था। युवक ने बंधनमुक्त होकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लूट का पता चला। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि हत्या कर शव को आसिफाबाद नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया, साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हत्या का कारण लेनदेन का विवाद और प्रेम प्रसंग को मानकर चल रही है। गेसूपुर निवासी साबिर परीक्षितगढ़ की नागर कॉलोनी में किराए पर रहता है। साबिर के पास गांव के ही आसिफ और रिहान का आना जाना था। उन्हों...