भभुआ, मई 7 -- पांच मई को बहुरी-सुनरी रोड में तीनमुहानी पर गोलीबारी में दो युवक हुए थे घायल एसपी ने प्रेसवार्ता में गिरफ्तार बदमाश, बरामद हथियार व गोली का किया खुलासा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दारा कसेर में छापेमारी कर पांच देसी बंदूक व गोली के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दारा कसेर के जमला पाण्डेय के पुत्र जनार्दन पाण्डेय उर्फ छोटन पाण्डेय व दुर्गा शंकर पाण्डेय के पुत्र दिलीप शंकर पाण्डेय शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों के घर से पांच देसी बन्दूक, जिसमें एक दोनाली एवं चार एकनाली बंदूक, 12 बोर की 13 गोलियां, 0.315 बोर की पंाच गोली, 12 बोर गोली के 17 खोखा व 0.315 बोर का 01 खोखा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बुधव...