नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पांच देशों की यात्रा ग्लोबल साउथ से मित्रता को मजबूत करेगी। साथ ही ब्रिक्स, अफ्रीकी संघ, पश्चिमी देशों के आर्थिक समुदाय (इकोवास) और कैरेबियाई समुदाय (कैरिकाम) जैसे बहुपक्षीय मंचों के साथ भारत का जुड़ाव और बेहतर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार की सुबह पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पूर्व जारी बयान में यह बात कही। प्रधानमंत्री की यात्रा घाना से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान भागीदार है और घाना की अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। घाना के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्...