कुशीनगर, जून 6 -- कुशीनगर। महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे पांच देशों के बौद्ध भिक्षुओं व पर्यटकों का दल पहुंचा। वह होटल पथिक निवास में रात्रि विश्राम के लिए ठहरे। आज वह सभी बुद्ध की लेटी प्रतिमा के दर्शन व पूजन करेंगे। कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, थाईलैंड और म्यांमार देश के 49 सदस्यीय दल कुशीनगर में बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों का भ्रमण कर ऐतिहासिकता और प्राचीनता से रू-ब-रू होंगें। दल विकास को लेकर भी मंथन करेगा। यह दल सिद्धार्थ नगर से कुशीनगर पहुंचा है। शुक्रवार की सुबह मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में लेटी प्रतिमा का दर्शन और बुद्ध वंदना के बीच चीवर चढ़ाएंगे। भू स्पर्श मुद्रा में मांथा कुंवर मंदिर में बुद्ध प्रतिमा और अंतिम संस्कार स्थल रामाभार स्तूप की परिक्रमा करेंगे। यह दल दोपहर बाद वाराणसी के...