गढ़वा, नवम्बर 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहर में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने हेन्हो मोड़ स्थित आरोग्यं मेडिकल स्टोर, असमुद्दीन खान के मुर्गा दुकान, सुनील कुमार के आटा चक्की मिल, रामशीष कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र और भवनाथपुर रोड स्थित आकांक्षा स्पेयर पार्ट्स दुकान को निशाना बनाया। आरोग्यं मेडिकल स्टोर के मालिक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस काटकर लॉकर में रखे 50 हजार रुपये नकद सहित दवाइयों व अन्य सामग्री की तोड़फोड़ की। वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र में वेंटिलेटर तोड़कर घुसे चोरों ने एक लैपटॉप और पांच हजार रुपये नकद उड़ा लिए। सुनील कुमार के आटा चक्की मिल में चोर पीछे के दरवाजे से घुसे और बक्से में रखे करीब तीन हजार रुपये चुरा ले गए। असमुद्दीन खान की मुर...