वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में गठित एसआईटी ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र में पांच दागी दुकानों से तीन साल के रिकॉर्ड लिये। ये वही दुकानें एवं फर्म हैं, जिनके संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज है। कुल 28 फर्म संचालकों पर केस दर्ज कराया गया है। एसआईटी के अध्यक्ष डीसीपी क्राइम सरवणन टी., एसीपी कोतवाली शुभम सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह एवं अन्य पांच दुकानों पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों से लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली, दवाओं के भंडारण, एक्सपायरी दवाओं के रख-रखाव, तथा अवैध/प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गई। दवा विक्रेताओं से तीन साल में सभी तरह के कफ सिरप की खरीद बिक्री का पूरा रिकॉर्ड लिया गया है। बताया कि रिकॉर्ड के ज...