सहारनपुर, नवम्बर 6 -- नगर निगम ने गुरुवार को वसूली अभियान जारी रखते हुए गुरुद्वारा रोड पर किराया न जमा करने वाले पांच किरायेदारों की पांच दुकानों को सील कर दिया। निगम अधिकारियों के अनुसार बकाया किराया जमा कराने के लिए पहले नोटिस भेजे गए थे, पर भुगतान न करने पर कार्रवाई की गई। वहीं 850 बड़े बकायादारों की संपत्तियों की कुर्की की तैयारी की जा रही है। सभी बकायादारों को डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं और शीघ्र वसूली के निर्देश दिए गए हैं। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त ने बड़े बकायादारों से वसूली के लिए कुर्की अभियान चलाने के निर्देश दिए है। नगरायुक्त के निर्देशानुसार बड़े स्तर पर बकायादारों की कुर्की अभियान शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बकायादारों की कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी, उन बकायादारों से कुर्की व सीलि...