बिजनौर, जून 14 -- नहटौर। नहटौर के नया बाजार में पांच दुकानों का निर्माण पालिका द्वारा शुरू कराया गया है। उक्त पांच दुकानों सहित 15 दुकानों की नीलामी पालिका प्रशासन द्वारा दिसंबर में करने का लक्ष्य है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से नया बाजार में पालिका की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पांच दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिन पर पालिका करीब 22 लाख रुपए खर्च करेगी। मदरसे के पास बनने वाली दुकानों से पांच बेरोजगार लोगों को रोजगार से भी जोड़ने का कार्य होगा। दुकानों का निर्माण तीन माह के अंदर पूरा होगा। इनके अलावा पालिका प्रशासन द्वारा दिसंबर 2025 तक उक्त पांच दुकानों के साथ-साथ नौ अन्य दुकानों की भी नीलामी आरक्षण व पालिका नियमों के अंतर्गत की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने बताया कि दिसंबर 2025 तक कम से कम पांच अधिकतम 15 दुकानों की नीलामी की जाए...