बेगुसराय, नवम्बर 30 -- सिंघौल, निज संवाददाता। नवंबर माह बीत जाने के बाद भी जिले में रबी फसल की बुआई में तेजी नहीं आ रही है। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार अब तक रबी फसल की बुवाई 25 प्रतिशत के लगभग है। जिले में करीब एक लाख 19 हजार हेक्टेयर में रबी बुआई का लक्ष्य निर्धारित है। इनमें सबसे अधिक 67 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य है। एक इर जहां निचले क्षेत्र में पानी नहीं सूखने के कारण अब तक बुआई नहीं हुई है। वहीं जहां समय से गेहूं की बुआई हो गई है वहां बुवाई के बाद गेहूं के पौधे निकल आये हैं। ऐसे में पूसा स्थित कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे सिंचित तथा समयकालीन गेहूं की बुवाई पांच दिसम्बर तक पूरा कर लें। वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम बुवाई के लिए अनुकूल है और समय से बुवाई होने पर ही किसान अच्छे...