देहरादून, नवम्बर 30 -- देहरादून। मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग में परीक्षा के माध्यम से भर्ती के विरोध में बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले पांच दिसंबर से परेड ग्राउंड में बेमियादी धरने का ऐलान किया है। अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि पहले वर्षवार भर्ती हो चुकी है। अब परीक्षा कराकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कई बार ज्ञापन दिया और कूच भी किया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब सड़क पर आंदोलन को मजबूर होना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...