बरेली, अक्टूबर 10 -- बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार डीएम ने नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचक नामावली में परिवर्तन, संशोधन और नाम हटाने के लिए 13 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। 14 अक्तूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच निर्वाचन नामावलियों के कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांक, मतदाता क्रमांक, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग और फोटो प्रतियां करने आदि के लिए समय तय किया गया है। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर को होगा। अनिंतम मतदाता सूची पर छह से 12 दिसंबर तक दावे-आपित्तयां ली जाएंगी। एक जनवरी 2026 को 18 ...