सिद्धार्थ, नवम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर। टीईटी अनिवार्यता के विरोध में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच दिसंबर को आयोजित महारैली में जनपद से दो हजार शिक्षक शामिल होंगे। यह जानकारी टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, जिसमें कहा गया है कि सभी कार्यरत शिक्षकों को दो साल के भीतर टीईटी पास करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...