श्रावस्ती, जुलाई 18 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में पात्रों को आवास दिलाने के लिए मांग तो भेजी गई थी। मगर वर्ष 2021 से अब तक मात्र दस आवासों का ही आवंटन हो सका है। ऐसे में आवास न मिलने से पात्र कच्चे व टूटे फूटे घरों में रहने को बाध्य हैं। विकास क्षेत्र जमुनहा सबसे बड़ी जनसंख्या बहुल्य ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में 56 गांव हैं। इसमें अधिकांश अति पिछड़े गरीब परिवार रहते हैं। जिसमें चार सरकारी राशन दुकानदार हैं। लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास बहुत ही कम मिले। वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान बनने के बाद से इस ग्राम पंचायत में पांच वर्षों में 685 पात्रों की सूची आवास के लिए प्रस्तावित की गई है। लेकिन अब तक केवल पांच दिव्यांग और पांच अल्पसंख्यक आवास ही आवांटित किए गए हैं। ग्राम प्रधान विजय कुमार ने बता...