बलरामपुर, नवम्बर 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ से चल रहे पांच दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ का समापन 11 सहस्त्र वेदीय विराट दीपयज्ञ के साथ हुआ है। समापन दिवस युग गीत एवं गायत्री को जन जन तक पहुंचाने सहित देव कन्याओं से जलती हुई मसाल का यज्ञशाला में भ्रमण कराया गया है। समापन दिवस पर शांतिकुंज के प्रतिनिधि एवं प्रवचन कर्ता पंडित जितेंद्र मिश्रा ने ऐसी ज्योति जगा जगदंबे जीवन पथ चल पाए हम देवी आराधना गीत से किया । उन्होंने उपस्थित गायत्री परिवार के श्रद्धालुओं को संदेश दिया की कुरीतियों से दूर रहते हुए शादी को कम खर्च और संस्कार के रूप में करें।ओ सपूतों भारत की तकदीर बना दो, युग गीत से युवाओं में प्रेरणा जागृत करते हुए गायत्री को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम स्थल पर देव कन्याओं से जलती हुई मसाल का यज्ञशा...