जामताड़ा, फरवरी 18 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के घांटी-बडबहाल गांव में सोमवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारम्भ हो गया। इस महायज्ञ को लेकर घांटी-बडबहाल गांव से 2100 कलश निकाल कर आंमाटांड, मरिचबाद, रामनगर होते घुरतरिया नदी घाट पहुंचे। जहां ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचारण के साथ जल पूजन करवाने के बाद कलश में जल भरवाया गया। इसके पश्चात कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कतारबद्ध तरीके से माथे पर जल भरा कलश लेकर नावाटांड़, रजवारडीह, कमलडीह होते घांटी-बडबहाल गांव पहुंच कर वहां यज्ञ मंडप पर जल भरा कलश को रख कर पूजा अर्चना किया गया। कलश यात्रा के दौरान देवी-देवताओं के आकर्षक झांकी के बीच गाजे बाजे एवं डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ध्वज पताके लिए धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो, हर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.