घाटशिला, जून 13 -- कोल्हान के प्रसिद्ध पांच दिवसीय हरिणा मेला का शुभारंभ 15 जून से रोजो संक्रांति के उपलक्ष्य पर होगा। मेला के शुभारंभ के पूर्व पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भोक्ताडांग की भ्रमण प्रक्रिया गाजे-बाजे के साथ शुरू हो गयी है। हरिणा मुक्तेश्वर धाम स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भोक्ताडांग पोटका के विधायक संजीव सरदार के घर उदाल पहुंचा। यहां भोक्ताडांग का स्वागत विधायक द्वारा सपरिवार किया गया। भोक्ताडांग के उदाल पहुंचने के उपरांत विधायक आवास पर विधायक संजीव सरदार द्वारा सपरिवार पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ भोक्ताडांग की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर हरिणा मंदिर के मुख्य पुजारी सह ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात ने कहा कि मेला के शुभारंभ के पूर्व तीन चार दिनों तक यह...