अमरोहा, अप्रैल 6 -- बालाजी भक्त मंडल सोसायटी के संयोजन में 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिसमें 11 को रथयात्रा व 12 अप्रैल को हवन, भंडारे और जागरण का आयोजन होगा। सोमवार को कंचन बाजार स्थित श्री बालाजी धाम में संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी में जुट जाएं। बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर शिवकुमार वर्मा, राकेश अग्रवाल, हितेश मांगलिक, बालकिशन वर्मा, सुमित अग्रवाल, भोलेशाह, नरेंद्र अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, विनोद अरोड़ा, प्रियंक शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...