कटिहार, मई 25 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आशा और आशा फैसिलिटेटर की राजव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल की गई तथा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा कर रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम कर रहे थे । विधायक महबूब आलम ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मांग पूरी तरह से जायज है। जिसका मैं समर्थन करता हूं। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मांगों को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कर्मी मुख्य अंग है। लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। इस संबंधम जूही महबूबा ने कहा आशाओं के साथ समझौते को बढ़ती राशि के साथ लागू करें, आशा और आशा फैसिलिटेटर के न्यूनतम 21 हजार रुपया के मासिक मानदेय की गारंटी करें सरकार तथा रिटायर...