सिद्धार्थ, जनवरी 28 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाज बुधवार को शहर के बीएसए ग्राउंड परिसर में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां पांच दिनों तक खाने से लेकर लोगों के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम रहेगा। भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के भजनों से महोत्सव की पहली शाम सजेगी। जनपद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सिद्धार्थनगर महोत्सव इस बार 29 जनवरी से दो फरवरी तक होगा। बीएसए ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे। 29 जनवरी को दिन में 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा। दोपहर दो बजे तक कृषि एवं अन्य विभागीय प्रदर्शनी लगेगी। दो बजे से शाम चार बजे तक स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। शाम चार बजे से छह बजे तक स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।...