जौनपुर, मई 25 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने समापन सत्र को संबोधित किया। कहा कि कैंप का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एवं रचनात्मक विकास को खेल-खेल में बढ़ावा देना है। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया, बल्कि नई-नई कलाओं एवं प्रतिभाओं को भी विकसित किया। संचालन आचार्य प्रतिमा ने किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं अनन्त सेठ, प्रांजल श्रीवास्तव, यशस्वनी, अभय, समीक्षा एवं दीपांश ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के समर कैंप समय-समय पर आयोजित होते रहने चाह...