चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप शनिवार को संपन्न हुआ। इस कैंप में कक्षा प्री-नर्सरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसके अलावे अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया । इस कैंप में एक ओर जहां विद्यार्थियों ने एरोबिक्स, जुम्बा, आर्ट एंड क्राफ्ट, झूमर , फिंगर प्रिंट, कैप , वाटर व्हील एवं फाउंटेन वर्किंग मॉडल, मेमोरी गेम, इंडोर , आउट डोर गेम, टैलेंट हंट, वृक्षारोपण गतिविधियों, स्मार्ट बोर्ड पर नेचर वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाया और साथ ही अपने को एनर्जेटिक एवं तरोताजगी महसूस किया साथ ही बच्चों को होममेड अलकाइन वॉटर (क्षारीय जल ) बनाने की विधि बताई गई और पीने को भी दिया गया जिससे उनमें इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूती मिले। दूसरी ओर जीवनोपय...