लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। तृतीय सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा 25 दिसम्बर को चिनहट के छोहरिया माता मंदिर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। पांच दिवसीय पदयात्रा में सैकड़ो भक्त शामिल होंगे। छोहरिया माता मंदिर पर आयोजित प्रेसवार्ता में सोमवार को यह जानकारी मुख्य पुजारी लल्ला बाबा ने दी। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा का उद्देश्य समाज को जागरूक करना और जगाना है। पदयात्रा 25 को सुबह आठ बजे अयोध्या जी के लिए प्रस्थान करेगी। सफदरगंज में रात्रि विश्राम होगा। 26 को रात्रि भोजन व विश्राम जराय कला स्कूल व रुदौली में होगा। 27 को दिगम्बरपुर में रात्रि विश्राम के बाद 28 को प्रभु राम का दर्शन पूजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...