जामताड़ा, अप्रैल 30 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के पतरोडीह गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण से बुधवार को पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान सह रूद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें इस कलश यात्रा को लेकर पतरोडीह गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण से 551 कलश निकाल कर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पतरोडीह, पोस्ता, मुर्गाडीह गांव होते लोहारंगी नदी घाट पर पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य पंडित सुनील पांडेय के द्वारा मंत्रोचारण के साथ जल पूजन कर कलश में जल भरवाया गया। इसके पश्चात कुमारी कन्याओं एवं माताओं ने कतारबद्ध तरीके से माथे पर जल भरा कलश को लेकर मुर्गाडीह, पोस्ता होते पुन: पतरोडीह गांव पहुंच कर वहां नगर भ्रमण कर पतरोडीह गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप पर जल भरा कलश को रख कर पूज...