बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- पांच दिवसीय शिव शक्ति नव चण्डी महायज्ञ के पहले निकली कलश शोभा यात्रा फोटो 18हिलसा01 : हिलसा के फुलवरिया गांव में महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल भक्तगण हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा के फुलवरिया गांव में श्री शिव शक्ति पंच द्विवसीय नव चण्डी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से कलश लेकर महिलाएं व कुंवारी कन्याएं लोकायन नदी के सोहरापुर पुल के समीप पहुंचीं। वहां पर ग्रामीणों के द्वारा फतुहा से गंगाजल लाया गया था। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद ढोल-नगाड़े व बैंड-बाजे की धुन पर देवताओं के जयकारे लगाते हुए भक्त कलश लेकर सोहरापुर, डोमनाबिगहा होते हुए मंदिर परिसर पहुंचीं। ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। ...