लोहरदगा, सितम्बर 10 -- कुडू , प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के संत विनोबा भावे स्टेडियम में बिंदास क्लब टाटी, कुडू के तत्वावधान में बुधवार से पांच दिवसीय चौथा शहीद हवलदार वीर अब्दुल हमीद नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट शुरू होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष फारूक अहमद ने देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन मैच न्यू स्टार क्लब लोहांजरा और एसएसबी रांची के बीच खेला जाएगा। मैच का उदघाटन कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार करेंगे। फाइनल मुकाबला 14 सितम्बर को भव्य समारोह के साथ सम्पन्न होगा। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हज़ार रुपये, जर्सी, ट्राफी और फुटबाल प्रदान किया जाएगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 हज़ार रुपये, जर्सी, ट्राफी और फुटबाल, तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 11 हज़ार रुपये, ट्राफी और फुटबाल...