चतरा, मई 12 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुड़ीहार मुहल्ला से छठ तालाब जाने वाली पथ में दीभा स्कूल के समीप चल रहे पांच दिवसीय शिव पंचायत सह शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उम़ रही है। यज्ञ के दौरान शनिवार को नव निर्मित मंदिर में भगवान शिव, गणेश, दुर्गा, नंदी, भैरव और शनिवदेव भगवान की प्रतिमा को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापित किया गया है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रवचन करने के लिीए यूपी सहारणपुर से आचार्य मैत्रेयी आर्या को बुलाया गया है। शनिवार को रात्रि में आचार्यो मैत्रेयी ने हिन्दू राष्ट्र और महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला मुख्यालय में यह पहला मंदिर है जहां भगवन शनि की प्रतिमा स्थापित हुआ है। ऐसे मुख्यालय में लगभग दो दर्जन से अधिक...