हापुड़, अगस्त 17 -- आर्य समाज मंदिर हापुड़ में श्रावणी पर्व पर 13 अगस्त से पांच दिवसीय विशेष वेद प्रचार उत्सव का आयोजन किया गया था। इसका रविवार को समापन किया गया। अंतिम दिन भजनोपदेशक कुलदीप भास्कर ने ओम तेरा नाम है, सब सुखों की खान है, प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो और गगन से भी विशाल हो तथा सकल विश्व में तेरी सत्ता, साक्षी तेरा पत्ता-पत्ता भजन से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। बदायुं से पधारे आचार्य संजीव रूप ने वेद मंत्रों की व्याख्या करते हुए श्रोताओं की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने विवाह संस्कार की महिमा पर विशेष प्रकाश डालते हुए चार आधारों-रूप, अर्थ, योग्यता और कुल-के अनुसार वर-वधु के गुण मिलान की वैज्ञानिक पद्धति समझाई। समापन अवसर पर आर्य समाज के प्रधान पवन आर्य ने आचार्य, भजनोपदेशक, आर्य समाज के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं ए...