दुमका, दिसम्बर 16 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानेश्वर थाना क्षेत्र के पकुड़तला मोड़ पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक और स्कार्पियो कार के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रानेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दुमका से शिव शक्ति बस पश्चिम बंगाल के सिउड़ी जाने के क्रम में बस मुख्य पथ के पकुड़तला मोड़ पर खड़ी होकर सवारी उतार रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ओवरटेक करने के दौरान स्कार्पियो को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में स्कार्पियो कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि शिव शक्ति बस की भी आंशिक क्षति हुई है। घटना के बाद शिव शक्ति बस सवारी लेकर सिउड़ी के लिए प्रस्थान कर गई। पुलिस आगे की का...