सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिलव्यूह पब्लिक स्कूल सिमडेगा में सोमवार को बाल दिवस, झारखंड स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेल महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा दीप जलाकर किया गया। मौके पर चाचा नेहरू के फोटो को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झारखंड के लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्या पूनम मिलिंद ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ टीमवर्क बनाने के लिए जरुरी हो। खेल अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। बताया गया कि पांच दिवसीय खेल महोत्सव में प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। मौके पर लंबी कूद, शोट पुट, गोला फेंक, कबड्डी, खो-खो, नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच फ्रोग रेस, सैक रेस, बैलून रे...