लोहरदगा, नवम्बर 8 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड के स्टूडेंट पब्लिक स्कूल डोरोटोली में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया। पांच दिनों तक चले फुटबाल, क्रिकेट, हाई जंप, लांग जंप, कब्बडी, बालीवाल, खो-खो, सतरंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बैडमिंटन, दौड़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र गुप्ता, अंजनी गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। शनिवार को हुए क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सचिन 11 बनाम धोनी 11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन 11 ने 87 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए धोनी 11 की टीम मात्र 53 रन पर ही सिमट ...