लोहरदगा, नवम्बर 6 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड के स्टूडेंट पब्लिक स्कूल डोरोटोली में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र गुप्ता और अंजनी गुप्ता ने मशाल जलाकर किया। दूसरे दिन फुटबाल, कब्बडी, बैडमिंटन, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, रंगोली, चेस, कैरम आदि प्रतियोगिता किया गया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग फुटबाल में प्रगति ग्रुप, जूनियर बालक वर्ग फुटबाल में संस्कृति ग्रुप, बैडमिंटन में आफिया अरफात, आरुचि कुमारी। चेस जूनियर बालक वर्ग में आदित्य लोहरा, सीनियर बालक वर्ग कैरमबोर्ड में अलमाज आलम, निखली यादव। लॉन्ग जम्प में बिनीत उरांव, हाई जम्प में प्रहलाद उरांव, कब्बडी में संस्कृति ग्रुप, रंगोली में निधि चौधरी अव्वल रहे। प्रतियोगिता का समापन आठ नवंबर को होगा। जहां सभी सफल प...