बलरामपुर, मई 23 -- पचपेडवा, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा पर पुरुष एवं महिला किसानों के लिए पांच दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सीपीएन गौतम ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट फसलों के लिए वरदान एवं सब्जियों की फसल के लिए उत्तम है। मृदा वैज्ञानिक डॉ जगबीर सिंह ने केंचुए के खाद बनाने को लेकर कास्ट अवशेष मल एंड कोकून लाभदायक सूचना जीवाणु आदि वर्मी कंपोस्ट के उपयोग से भूमि संरचना एवं उत्पादकता में वृद्धि तथा लाभ की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक इं. एके पाण्डेय ने भूमि के उर्वरक शक्ति में वृद्धि तथा कार्बनिक पदार्थ के विघटन में सहायक की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सियाराम कन...