पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहरी क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित बाड़ीहाट में रविवार से शुरू हुए पांच दिवसीय लक्ष्मी पूजनोत्सव और भव्य मेले ने पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना दिया है। 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में हर दिन पूजा-अर्चना, आरती, हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी लक्ष्मी मंदिर परिसर में सजे इस मेले में श्रद्धालुओं और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले का मुख्य आकर्षण खाने-पीने के स्टॉल हैं, जिनमें लिट्टी-चोखा और चटनी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। लोग पूजा के बाद यहां पहुंचकर पारंपरिक स्वाद का आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा श्रृंगार प्रसाधन, घरेलू उपयोग की सामग्री और बच्चों के लिए झूले एवं खिलौनों की दुक...