भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण का समापन हुआ। अंतिम दिन प्रशिक्षुओं ने सदैव अनुशासन में रहते हुए पीड़ितों की सहायता को सदैव गंभीर रहने क संकल्प लिया। अंतिम दिन जिला संस्था भारत स्काउट गाइड से आए प्रशिक्षक चंद्रेश राय एवं कन्हैयालाल यादव और ज्योति रानी मौर्या ने ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना एवं झंडा गीत कराया। इस दौरान प्रशिक्षक ने कहा कि कहा कि रोवर्स-रेंजर्स को प्रशिक्षण शिविर के नियमों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज में सशक्त योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह प्रशिक्षण रोवर्स-रेंजर्स को अनुशासित रहकर सीमित संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाता है। ध्वज शिष्टाचार के समय डॉ. सिद्धार्थ बरनव...